जियोफोन को टक्कर देने के लिए गूगल ने नया 4G फीचर फोन लॉन्च किया है। इंडोनेशिया में आयोजित गूगल फार इंडोनेशिया इवेंट के दौरान इस फीचर फोन को पहली बार दिखाया गया है। आपको जानकार हैरानी होगी कि WizPhone WP006 की कीमत इंडोनेशिया में IDR 99,000 रखी गई है जोकि भारत की करंसी के हिसाब से 490 रुपए बनती है। वहीं अमरीका में इसे सिर्फ 7 डॉलर में लाया जा सकता है। यानी इसे अब तक का सबसे सस्ता 4G फीचर फोन कहें तो गलत नहीं होगा।

इस फीचर फोन के डिजाइन को काफी हद तक JioPhone की तरह ही बनाया गया है। वहीं इसमें गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट भी दी गई है यानी आप अपनी आवाज़ से भी इसे कमांड दे सकते हैं। Kai ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस फोन में व्हाट्सएप का स्पैशल वर्जन पहले से ही इंस्टाल्ड होने की जानकारी है।

  • फोन के स्पैसिफिकेशन्स

    डिस्प्ले 2.4 इंच की QWVGA

  • प्रोसैसर ड्यूल कोर 1GHz (क्वालकोम MSM8905)
  • रैम 512MB
  • इंटर्नल स्टोरेज 4GB
  • एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज 128GB
  • ऑपरेटिंग सिस्टम KaiOS
  • बैटरी 1,800 mAh
  • रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल
  • सैल्फी कैमरा VGA
  • कनैक्टिविटी फीचर्स Wi-Fi और ब्लूटुथ
  • स्टैंडबाय टाइम 250 घंटे