मेष – समय तनाव पूर्ण है,शारीरिक कष्ट होगा , समय पक्ष में नहीं होने से परेशानियाँ होगी
भैरव जी  की आराधना करें।

वृष- घर-परिवार में भाइयों के विरोध से बचें, बाहरी लोगो के हस्तक्षेप से बचें,समयअनुकूल है।सबको साथ लेकर चलें।

मिथुन – व्यापार में अचानक लाभ के योग है, रोजगार के अवसर उत्तम है,मित्रों से सहयोग मिलेंगा। अभिमान ना करे। ।

कर्क –  बुजुर्गों की कृपा बनी रहेंगी,सुयश की प्राप्ति होगी, मांगलिक कार्यों में सफलता मिलेंगी। अनाथालय में अन्न का दान करें।

सिंह – माता-पिता के सहयोग से साहसिक कार्य करेंगे,क्लेशसे बचना होगा,उन्नति के योग बनेगे।शांत चित्त होकर कार्य करें।

कन्या – अज्ञात भय मन में बनेगा,गुप्त शत्रुओं  से परेशानी महसूस करेंगे, धर्म में रूचि बढ़ेगी। आत्म चिंतन करें।

तुला-जीवनशैली में परिवर्तन का विचार आयेंगा, दुसरे के सुझाव पसंद आयेगे, समय अनुकूल है। समय का सदुपयोग करें।

वृश्चिक – पत्नी से परेशानी होगी,तालमेल की कमी से अपमानित होना पड़ेगा,समझ से काम करें। परिजनों का सहयोग ले।

धनु -दाम्पत्य में सुख मिलेंगा,स्त्री के भाग्य से सफलता के योग,घरेलु कार्यों में अभिरुचि होगी।स्त्री के साथ दान-पुण्य करें।

मकर – संतान की ओर से शुभ सन्देश मिलेंगा,सबके सहयोग से उन्नति के योग है,शेष उत्तम है।संतान का उत्साहवर्धन करें।

कुम्भ-विवाद से बचे,स्वास्थय  नर्म-गरम रहेगा,खान-पान पर ध्यान दे ,मानसिक तनाव से बचें।आत्म विश्वास बनाये रखे।

मीन – संयम रखकर काम करने से लाभ होगा,फिजूलखर्ची से बचें ,दुर्घटना के योग है,शारीर घात सम्भव।