संजय दत्त की आखिरी उम्‍मीद भी टूट गई, सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें फिल्‍मों की शूटिंग पूरी करने के लिए और मोहलत देने से मना कर दिया है। अब संजू बाबा को अगामी 16 मई को शाम 4 बजे तक सरेंडर करना ही पड़ेगा।

बॉलीवुड के दो फिल्म प्रोड्यूसर्स ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपील की थी कि संजय दत्‍त को सरेंडर करने के लिए कुछ और समय दिया जाए, ताकि वह अपनी अपनी फिल्‍मों का काम पूरा कर सकें। प्रोड्यूसर्स का कहना है कि अगर संजय दत्‍त शूटिंग पूरी नहीं कर पाते हैं, तो उनकी फिल्‍में पूरी नहीं होंगी, जिससे उनका करोड़ों रुपए का नुकसान हो जाएगा।

संजय दत्‍त फिल्म ‘पुलिसगीरी’ और ‘वसूली’ की शूटिंग कंप्‍लीट नहीं कर पाएं हैं। इन्‍हीं फिल्‍मों के निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया है।

बता दें कि 1993 मुंबई ब्लास्ट को लेकर 21 मार्च को आर्म्स एक्ट (गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के लिए) के तहत संजय दत्त की सजा बरकरार रखने का फैसला सुनाया था। न्यायालय ने दत्त को पांच साल कैद की सजा सुनाई थी, लेकिन वह पहले 18 महीने जेल की सजा काट चुके हैं और अब उन्हें जेल में साढ़े तीन साल की और सजा काटनी है।

By parshv