रतलाम शहर का माणक चौक पुलिस थाना बनेगा आधुनिक सुविधाओं से युक्त मेट्रो थाना

0

 

इमालवा – रतलाम | रतलाम शहर का सबसे पुराना माणक चौक पुलिस थाना जल्द ही मेट्रो थाना बनेगा | आधुनिक सुविधाओं के साथ माणक चौक थाना भवन का नव निर्माण किये जाने के लिए विभाग ने एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये का बजट पारित किया है | भवन निर्माण प्रक्रिया प्रारम्भ किये जाने के पूर्व उज्जैन रेंज के आईजी वी.  मधु कुमार सहित डीआइजी सतीश सक्सेना ने मंगलवार को थाना परिसर का निरिक्षण कर एसपी डॉ जीके पाठक को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए |
आईजी मधुकुमार सोमवार की शाम को रतलाम पहुचे थे | आने के बाद रात्री में उन्होंने रतलाम शहर की भोगोलिक स्थिति का जायजा लिया | मंगलवार की सुबह पुलिस लाईन में शस्त्रागार का निरिक्षण किया और पुलिसकर्मियों के लिए निर्मित हो रहे  आवासीय भवनों को देखा |
सवेरे से दोपहर तक पुलिस नियंत्रण कक्ष पर जिलाधिकारियो के साथ बैठक कर पिछले पाचं माह की पुलिस कार्यवाही की समीक्षा की | बैठक में आगामी माह में आ रहे त्योहारों और विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ कार्य योजना बनाई | दोपहर बाद उन्होंने रतलाम शहर के तीनो पुलिस थानों का निरिक्षण किया और थानो पर तैनात हेड – मोहर्रिरों से बातचीत की |
माणक चौक पुलिस थाना पर निरिक्षण के बाद पत्रकार – जगत से बातचीत में उन्होंने कहा की रतलाम में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली संतोषजनक है | उन्होंने संगीन अपराधो में जिला पुलिस द्वारा की गई धर पकड़ एवं त्वरित कार्यवाही की मुक्त कंठ से प्रशंसा की |  उन्होंने कहा की आगामी माह पुलिस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, चुनावों के साथ त्योहारों का दवाब रहेगा ऐसे में  मौजूदा पुलिस बल के सहयोग से अपराध नियंत्रण के साथ आकस्मिक परिस्थियों पर नियंत्रण को लेकर उन्होंने थानाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है | रतलाम से वे जावरा के लिए रवाना हुए |
आईजी के निरिक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित प्रभारी सीएसपी संतोष कुमार सिंह तोमर भी मोजूद थे |