बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘ठाकरे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म शिव सेना के संस्थापक रहे बाल ठाकरे की बायोपिक है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे बनकर सिल्वरस्क्रीन पर छा गए है।
फिल्म में नवाजुद्दीन की एक्टिंग काबिल-ए-तारिफ है। उनका लुक भी काफी कमाल का है। फिल्म में नवाजुद्दीन पूरी तरह से ही बाला साहेब ठाकरे जैसे लग रहे हैं।
नवाजुद्दीन की डायलॉग डिलिवरी भी बेहद ही शानदार है। फिल्म ‘ठाकरे’ को अभिजीत फांसे ने डायरेक्ट किया है और इसे संजय राउत ने प्रेजेंट किया है। ट्रेलर की शुरुआत दंगे के सीन के साथ होती है, जिसमें एक रोता हुआ बच्चा दिख रहा है।
जिसके पास एक पेट्रोल बम आकर फटता है और उसके बाद दंगों का सीन आ जाता है। इसमें वह एक डायलॉग भी बोलते हैं कि ‘मैं जब भी कहता हूं कि जय हिंद जय महाराष्ट्र तो जय हिंद पहले कहता हूं और जय महाराष्ट्र बाद में, क्योंकि मेरे लिए मेरा देश पहले है और राज्य बाद में’। इससे पहले फिल्म के पोस्टर और टीजर रिलीज हो चुके है।