मेष – व्यापार प्रबंधन करने की कला को सिखने का अवसर मिलेगा,नयी जानकारी को पाकर निपुणता आएगी,भविष्य सुंदर है। सीखते समय एकाग्रचित्त रहें।
वृष – आनन फानन में लिए गए आपके निर्णय,परिजनों के लिए मुसीबत का सबब बनेगे,क़र्ज़ होने की संभावना है। विचार का कदम उठाए।
मिथुन – पश्चिम दिशा किये कार्य आज आपको भारी सफलता दिलाएगे,कार्य विशेष पूर्ण होने से हौसला बढेंगा।सही अवसर को देखकर कार्य करें।
कर्क – भाग्योंन्ति के लिए सर्वश्रेठ काल है,कर्म की प्रधानता और भाग्य का साथ होने से ऊचाईयों पर पहुचेंगे,दिन शुभ है। कर्म को प्रधानता देना जरुरी है।
सिंह – समय कुछ कमजोर चल रहा है,स्त्री पक्ष के रिश्तेदारों से झंझट होने के प्रबल योग है,स्त्री से हुयी नादानी का फल मिलेगा। पराक्रम से निराकरण करें।
कन्या -आज जन्मे कन्या राशी के जातको के लिए दिन और वर्ष शुभ होगा,प्रेमीजनो से मेल मुलाकात होंगी,सबसे प्यार मिलेगा। अभिमान करने से बचें।
तुला – लौकिक और गृहस्थी सम्बन्धी कार्यो को प्रवीणता से पूर्ण करेंगे,पुत्रसुख व माता का आशीष मिलेगा। माता की राय को स्वीकृति देना हितकर होंगा।
वृश्चिक – हिम्मत हारकर,निराशा के भाव उपजेंगे,धर्म और अधर्म की चिंता बनी रहेगी,शाम होते होते आप सफल होंगे। घबराये नहीं।
धनु – समस्त क्षेत्रों में आज कर्मबल से चरम आनंद को पाने की चेष्टा करेंगे,सफलताओं और उत्साह से भरा दिन बीतेंगा। गरीबों और अनाथो को कम्बल दान करें।
मकर – धर्मात्मा और शूरवीरों से मुलाकात होगी,दोनों की कार्य शैली को देखकर आप स्वयं की जीवन शैली में परिवर्तन करी निर्णय लेंगे। सटीक निर्णय लेने से पहले शांत चित्त रहे।
कुम्भ – पुण्यकर्म के बल का उत्थान होगा,प्रभाव शक्ति में इजाफा होंगा,शत्रु पलायन करेंगे,दिक्कते दूर होंगी। किसी विद्यावां की शरण में जाए.
मीन – दैनिक उन्नति को पाने हेतु बड़े ऊँचे प्रपच करने होंगे,बाहरी लोगो से बिना वजह परेशानी उठानी का सामना होंगा। हर किसी पर विश्वास न करें।