मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद सीएम कमलनाथ ने अपनी पहली घोषणा की है। इस घोषणा में उन्होंने कहा कि एमपी में मौजूद कुछ विभागों को मिलाकर आध्यात्मिक विभाग बनाया जाएगा। यह जानकारी सीएमओ एमपी के ट्विटर हैंडल पर दी गई है। इस ट्वीट में लिखा है कि ‘मुख्यमंत्री कमल नाथ के निर्देश पर मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा आध्यात्म विभाग के गठन का प्रस्ताव तैयार किया गया है’।

इसके अलावा एक और ट्वीट कर जानकारी दी गई कि ‘धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा आनंद विभाग को शामिल करते हुए नवगठित होने जा रहे इस प्रस्तावित आध्यात्म विभाग में धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व संचालनालय, तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना संचालनालय और राज्य आनंद संस्थान समाहित होंगे’।

विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस ने इस विभाग को बनाने का वादा किया था। 112 पेज के अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया था कि अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनती है तो प्रदेश में आध्यात्म विभाग बनाया जाएगा। आपको बता दें शिवराज सरकार ने आनंद विभाग का गठन किया था। ये विभाग देश में पहली बार बनाया गया था। लेकिन अब सीएम कमलनाथ द्वारा की गई घोषणा के बाद आध्यात्म विभाग में ही आनंद विभाग को शामिल कर लिया जाएगा।