जिले के स्टूडेंट द्वारा वन विभाग के सौजन्य से प्रकृति और पर्यावरण का साक्षात्कार किया गया है। स्टूडेंट इन स्मृतियों को अपने मन मस्तिष्क में संजो कर रखें और संकल्प ले कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा में आगे आएंगे। पौधों जीव-जंतुओं की रक्षा करेंगे, यह बात कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने आज रतलाम के समीप झामण में पर्यावरण पार्क में आयोजित अनुभूति कैंप में उपस्थित स्टूडेंट को संबोधित करते हुए कही। यह कैंप मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित किया गया। इस कैंप में जिले के लगभग सवा सौ स्कूल स्टूडेंट सम्मिलित हुए इस कैंप का उद्देश्य स्टूडेंट को जल, जीव जंगल तथा पर्यावरण से रूबरू कराते हुए इनके संरक्षण के प्रति जागृति उत्पन्न करना था।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, जिला वन मंडल अधिकारी डॉ. एस.के. गुप्ता, कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. राधेश्याम गोस्वामी, वन विभाग के एसडीओ अशोक हनवन्ते रेंजर वंदना ठाकुर, श्री धारीवाल, श्री सुनील राठौर, आशा शर्मा, गोपाल सिंह परमार आदि उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बच्चों से अपील की कि वे अपने जन्मदिवस पर एक पौधा अवश्य लगाएं। बच्चे आज इस कैंप में शामिल हुए हैं। वे जीवन भर के लिए पर्यावरण की रक्षा का संकल्प संजो कर जाएं।
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने स्टूडेंट से कहा की प्रकृति को जाने, उसको पहचाने, आज प्रकृति से मनुष्य का संबंध धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। यहां मानव जीवन के लिए अच्छा नहीं है। प्रकृति और जंगल मनुष्य का वास्तविक घर होते हैं इसलिए हम सभी इनकी रक्षा और इनके बचाव के लिए आगे आएं, पर्यावरण एवं प्रकृति को बचाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
कैंप में जिला वन मंडल अधिकारी डॉ. एस.के. गुप्ता ने कैंप के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए बताया कि अनुभूति कैंप 5 जनवरी को जिले के बाजना में 7 जनवरी को राजापुरा माताजी तथा 11 जनवरी को सैलाना में आयोजित किया जाएगा।
आयोजित अनुभूति कैंप में स्टूडेंट की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, इसके विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। स्टूडेंट को पर्यावरण पर तैयार की गई फिल्म भी दिखाई गई। शिविर में शामिल हुए बच्चों ने कैम्प के अनुभव को अविस्मरणीय बताया। ग्राम पलसोड़ी की छात्रा विष्णु भाबर, अंजली सोलंकी, रितेश, पूर्वा चौहान, ईश्वर भाबर, तुषार जोशी आदि ने कहा कि इस कैंप से प्रेरणा मिली है कि हम जीव-जंतुओं जंगल की रक्षा करें और अन्य व्यक्तियों को भी हम प्रेरित करेंगे।