सनराइजर्स से टकराएगी राजस्थान

0

तो आज प्लेऑफ की उम्मीद के बीच सनराइजर्स टकराएंगे रॉयल्स से लेकिन इस मैच में सबसे बड़ी चुनौती है। रॉयल्स के कप्तान द्रविड़ के सामने न केवल टीम को फिक्सिंग के आंच से बाहर निकालने की बल्कि वापस जीत के ट्रेक पर लौटाने की भी।राजस्थान के सामने सनराइजर्सक्रिकेट के कर्मयुद्ध में आज रंगीलो राजस्थान के सामने होंगे हैदराबाद के सनराइजर्स। प्लेऑफ की उम्मीदों के… सनराइजर्स से टकराएगी राजस्थान

तो आज प्लेऑफ की उम्मीद के बीच सनराइजर्स टकराएंगे रॉयल्स से लेकिन इस मैच में सबसे बड़ी चुनौती है। रॉयल्स के कप्तान द्रविड़ के सामने न केवल टीम को फिक्सिंग के आंच से बाहर निकालने की बल्कि वापस जीत के ट्रेक पर लौटाने की भी।राजस्थान के सामने सनराइजर्सक्रिकेट के कर्मयुद्ध में आज रंगीलो राजस्थान के सामने होंगे हैदराबाद के सनराइजर्स। प्लेऑफ की उम्मीदों के बीच सनराइजर्स को कोशिश होगी हर हाल में राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करने की।फिक्सिंग से उबरने की चुनौतीस्पॉट फिक्सिंग के खेल में टीम के तीन खिलाड़ी श्रीसंत, चांदीला और अंकित चव्वाण के फंसने के बाद अब कप्तान द्रविड़ के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। प्लेऑफ से पहले न केवल जीत की पटरी पर लौटने की बल्कि टीम को इस झटके से बाहर निकालने की भी।लिहाजा ये मैच द्रविड़ के सूरमाओं के लिए काफी मायने रखता है। हालांकि टीम काफी बैलेंस नजर आ रही है लेकिन मुंबई के खिलाफ टीम नहीं दिखा सकी टशन। खुद कप्तान राहुल द्रविड़ और रहाणे की जोड़ी की नजरें होगी अब प्लेऑफ से पहले इस आखिरी जंग में जबर्दस्त रूप से वार करने पर होगी। वहीं शेन वॉटसन, बिन्नी और हॉज को भी दिखाना होगा दम वहीं गेंदबाज़ी में फॉल्कर, कूपर, वॉटसन की तिकड़ी को भी हल्ला बोलना होगा।सनराइजर्स भी रेडीसनराइजर्स हैदराबाद के 14 मैच में 16 प्वाइंट्स है और टीम की नज़र प्लेऑफ की आखिरी सीट पर है। लिहाजा इस जंग में वो कोई भी गलती करने के मूड में नहीं होगी। टीम की बल्लेबाजी अब रंग में नजर आ रही है। पार्थिव पटेल, शिखर धवन, कैमरून व्हाइट और युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी की चौकड़ी अब रंग में है और जिसकी बानगी मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में दिखी। वहीं सैमी और परेरा की जोड़ी अपने गेंद और बल्ले के जोर पर टीम को दे रहे है जबर्दस्त बैलेंस लेकिन टूर्नामेंट में अभी तक टीम के लिए प्लस प्वाइंट साबित रही। गेंदबाज़ी मुंबई के खिलाफ डगमगाती हुई नजर आई। पोलार्ड के पावर के आगे गेंदबाजों की हो गई बत्ती गुल लिहाजा राजस्थान के खिलाफ बजाना है जीत का बिगुल तो अब टीम को एक यूनिट की तरह मैदान पर करना होगा जोरदार परफॉर्मेंस।