स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक उपचारों की जानकारी विद्यार्थी जीवन से होती है तो पूरा समाज स्वस्थ रहता है। इसी उद्देश्य को लेकर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाजना के विद्यार्थियों ने आज कुंदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण कर वहां टीकाकरण व्यवस्था एवं मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों की जानकारी प्राप्त की।

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाजना के व्यावसायिक पाठ्यक्रम के हेल्थ केयर ट्रेड के कक्षा 10वी व 11वी के छात्रों ने प्राचार्य श्री इकबाल खान और व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री दिव्यांश जोशी के साथ कुंदनपुर स्थित सब सेंटर एमसीएच का भ्रमण किया। वहाँ उपस्थित प्रभारी श्रीमती रेशम चारेल ने छात्रों को केंद्र की सामुदायिक स्वास्थ्य में भूमिका और शिशुओं एवं माता के टीकाकरण के बारे में समस्त जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान भी किया गया।