राशिफल : 10 जनवरी 2019 जाने क्या कहता है आज का दिन

0

मेष – पर्यटन की योजना बनेगी,मन पुलकित रहेगा, आँखों आँखों में इशारा होगा,मनही मन मुस्कयेगे। अपने आप को आपे में रखें।

वृषभ – महिलाओं में प्रसन्नता का भाव रहेगा,अपने साजन के लिए दुआए सहज ही कर बैठेंगी,कुछ छिनने का भय मन में आएगा। घबराये नहीं।

मिथुन – दिन में व्यस्त रहेगे,शाम होते होते रोमांटिक मुड़ में आयेगे,पत्नी के साथ भ्रमण पर निकल पड़ेगे,खुश रहेगे। स्त्री के भावनाओ का ध्यान रखें।

कर्क – आधुनिक तौर-तरीके सीखेंगे,स्त्री के परिजनों/मित्रजनों के साथ उत्सव में शामिल होगे,नए-नए अनुभव पाकर प्रसन्न होगे। अपने आपको बदलें।

सिंह – मन में करुणा के भाव जगेगे,जीने की चाहत जागेगी,दूसरों की मदद करेंगे,किसी का मांगलिक कार्य सिद्ध करायेगे। निराशा से बाहर आये.

कन्या – किसी के किये उपकार से आप अभिभूत होंगे,संतान के पक्ष में निर्णय लेगे,पुराना रिश्ता मजबूत होगा।समुचित निर्णय शीघ्र ले।

तुला – यदि अविवाहित है,तो तकलीफों को भूलकर किसी के मोह में पड़ेगे,मौज-मस्ती में दिन बीतेगा।मर्यादा का ध्यान रखे।

वृश्चिक – दिन-भर मित्रों का आनाजाना लगा रहेगा,पुराने साथियों का मिलन आत्मीय सुख देगा,पुण्य उदय होगा। क्रोध में ना आये।

धनु – हर मुसीबत का सामना महिला मित्रों के सहयोग से करोगे,महिला मित्रों की दी गयी सलाह से प्रयोजन सिद्ध होगे।महिलाओ पर भरोसा करें।

मकर – प्रेम का आलाप करेंगे,साथियों द्वारा मजाक उड़ाया जायेगा,दुखी होंगे,मन को धक्का लगेगा।प्रेम के चक्कर से बचें।

कुम्भ – अपनी भावनाओ पर नियंत्रण रखें,किसी के भी सामने इजहार करने से पहले सुंदर वतावारण बनाये। समय का इंतजार करें।

मीन – अपनी बाद नसीबी पर रोना आएगा,माता-पिता का शोक अकेलापन का अहसास कराएगा। दुःख से बाहर निकले।