दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं दक्षिण भारत के ऐसे मंदिर के बारे में जहां पर ऐसी मान्यता है कि वहां पर अगर कोई महिला बिना सर ढके जाए तो वहां उसके बाल चोरी हो जाते हैं | हलाकि यह सिर्फ वहां की मान्यता है और हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं | उस मंदिर में लोगों का यह मानना है कि अगर कोई स्त्री या महिला बालों को बिना ढके मंदिर में प्रवेश करती है तो वहां पर मौजूद कोई रहस्मई शक्ति उनके बाल चोरी कर लेती है |
हम जिस मंदिर की बात कर रहे हैं उस मंदिर का नाम है कालीमान मंदिर | जहां पर महिला श्रद्धालु को विशेषकर इस बात का ध्यान रखना पड़ता है कि उनके बाल पूरी तरह से ढके हो | अगर उनके बाल पूरी तरह से नाटक के हो तो हो सकता है कि उनके बाल चोरी हो जाए | वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने अपनी बात को सही बताने के लिए कुछ पुराने उदाहरण भी दिए| उनका कहना है कि एक बार एक लड़की जो किसी कॉलेज में पढ़ती थी वह मंदिर में बिना अपने सर को ढके प्रवेश कर गई और मंदिर से जब मैं बाहर आई तो उसके बाल रहस्मय तरीके से गायब थे | छात्रा ने इसकी शिकायत कहीं पर नहीं की क्योंकि उसे बताया गया कि पहले भी कई लड़कियों के साथ ऐसा हो चुका है | वैसे तो इस मंदिर के बाहर पुलिस भी तैनात की गई है परंतु आस्था के कारण कोई भी यहां पर इस मान्यता के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है |
जैसा की हमने पहले भी कहा था कि हम इस खबर की पुष्टि नहीं कर सकते कि यह सत्य है कि नहीं यह जानने के लिए आपको वहां खुद जाना पड़ेगा | परंतु भारत में हम आज भी ऐसी कई घटनाएं सुनते रहते हैं जिसे सुनकर हमें लगता है कि आज भी कोई देश में शक्ति हमारे बीच में मौजूद है जिसे साइंस समझा नहीं सकता | हो सकता है यह भी उनमे से एक हो या सिर्फ अंधविश्वास |