जानिए ऐसी झील के बारे में जिसका रंग है गुलाबी

0

हमने अपने बड़े बुजुर्गों से यही सुना है कि पानी का कोई रंग नहीं होता है | उसे किसी भी वस्तु या रंग में मिला दें तो वह उसी के जैसा हो जाता है | लेकिन कही आपने यह सुना है कि पानी गुलाबी रंग का होता है | तो यह सुनकर चौंकिए मत यह सच है | हम बात कर रहे हैं एक ऐसे झील की जिसका पानी गुलाबी है शायद आपको इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है |लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं झील के बारे में ….

हीलर लेक
हम बात कर रहे हैं ऐसे लड़की लेक की जिसका नाम हिलर लेक है |यह ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है |यह लेक पूरी दुनिया में अपने गुलाबी पानी के लिए बेहद मशहूर है | ऑस्ट्रेलिया यूं तो अपने ग्रेट बैरियर रीफ के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां की हिलर लेक धीरे-धीरे टूरिस्ट्स को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

बाकी झीलों के मुकाबले
यह झील बाकी जिलों के मुकाबले काफी छोटी है |इसका क्षेत्रफल केवल 600 मीटर है |झील चारों तरफ से पेपरबार्क और नागफनी के पेड़ों से घिरी हुई है | इसके बावजूद भी लोग यहां इसके गुलाबी पानी को देखने के लिए आते हैं | इस लेक के गुलाबी रंग के पीछे वजह है एल्गी और बैक्टीरिया| एल्गी और बैक्टीरिया होने के बावजूद भी यह मानव व अन्य जीवों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता।

डेड सी की ही तरह इस झील के पानी में भी नमक की काफी मात्रा है। इसलिए इसे सलाइन लेक भी कहा जाता है। ज्यादा नमक होने के बावजूद यह झील तैराकी के लिए एकदम सुरक्षित है।