चोर मशीन है EVM, देश बचाने के लिए बीजेपी को हटाना होगा-फारूक अब्दुल्ला

0

कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मेगा रैली में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भी पहुंचे. ईवीएम को ‘चोर’ मशीन करार देते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह किसी एक व्यक्ति (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) को सत्ता से बाहर करने की बात नहीं है. यह देश को बचाने और आजादी के लिए लड़ने वालों के बलिदान का सम्मान करने की बात है.

उन्होंने कहा कि ईवीएम, चोर मशीन है. ईमानदारी से कह रहा हूं. इसके इस्तेमाल पर रोक लगनी चाहिए. दुनिया में कहीं भी मशीन का इस्तेमाल नहीं होता है. ईवीएम का इस्तेमाल रोकने और पारदर्शिता के लिए मतपत्र प्रणाली को वापस लाने के लिए विपक्षी दलों को निर्वाचन आयोग और भारत के राष्ट्रपति से मिलना चाहिए.

मैं मुसलमान हूं और मुझे भारत से प्यार है
जम्मू-कश्मीर की हालात के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि लोग धार्मिक आधार पर बंट रहे हैं. लोगों को पाकिस्तानी बताया जा रहा है, लेकिन सभी लोग…. लद्दाख से लेकर हर जगह पर… भारत में रहना चाहते हैं. मैं मुसलमान हूं और मुझे भारत से, अपने देश से प्यार है.

चुनाव परिणाम बताएंगे देश का अगला पीएम कौन होगा
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भगवा पार्टी ‘तीन तलाक विधेयक’ के लिए तो संसद में खड़ी हुई, लेकिन ‘महिला आरक्षण’ विधेयक उसने पारित नहीं होने दिया. आगामी लोकसभा चुनाव में संयुक्त विपक्ष की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद फैसला हो सकता है कि ‘प्रधानमंत्री कौन होगा.’

मोदी सरकार को कैसे हटाना है
उन्होंने कहा कि हमें सरकार की मंशा को समझना होगा. हमें भारत को मजबूत करना होगा. उसके लिए दिल मिलाना होगा. सभी दल के नेता यह न सोचें कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा बल्कि पहले उन्हें यह सोचना चाहिए कि मोदी सरकार को कैसे हटाना है. देश की खुशहाली के लिए इस सरकार को हटाना होगा. यह सरकार महिला आरक्षण बिल पर मौन रहती है और तीन तलाक पर आवाज बुलंद कर देती है.

20 दलों के 50 से अधिक नेताओं का जमावड़ा
बता दें, कोलकाता में ममता बनर्जी की अगुवाई में करीब 20 से अधिक दलों के 50 से अधिक बड़े नेता इकट्ठा हुए थे. आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ताकत को दिखाने के लिए आयोजित इस रैली में सभी नेताओं के निशाने पर बीजेपी सरकार रही. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी ने सीबीआई, ईडी जैसी संस्थाओं को बदनाम कर दिया है. चाहे जितनी अच्छी बात कर लो, अब अच्छे दिन नहीं आने वाले. अब बीजेपी को हटाना है.

बीजेपी ने कहा, थके हुए पिटे हुए पहलवान
विपक्ष की इस मेगा रैली पर बीजेपी ने निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ये सब थके हुए पिटे हुए पहलवान हैं, जो अखाड़े में जाकर फिर अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी से डरकर सभी विपक्षी दल इकट्ठा हो रहे हैं, लेकिन देश को पता है कि बीजेपी ही मजबूत सरकार दे सकती है.