आरक्षक भर्ती का लिखित परीक्षा परिणाम जारी किया व्यापम ने

0

इमालवा – भोपाल – राजेश पाण्डेय | मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पुलिस में आरक्षक संवर्ग, आरक्षक चालक, आरक्षक ट्रेड मेन की लिखित परीक्षा का परिणाम 16 मई को घोषित कर दिया गया है। व्यापम द्वारा यह परीक्षा 7,759 पद के लिये 7 अप्रैल को करवाई गई थी। परीक्षा परिणाम व्यापम की वेबसाइट www.vyapam.nic.in पर उपलब्ध है।

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के अभिलेखों का परीक्षण एवं शारीरिक प्रवीणता परीक्षा 25 मई से सुबह 5.30 बजे से प्रारंभ होगी। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में 800 मीटर दौड़ तथा ट्रेड टेस्ट होगा। परीक्षा परेड ग्राउण्ड 6वीं वाहिनी विसबल राँझी जबलपुर, मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल, परेड ग्राउण्ड 14वीं वाहिनी विसबल कम्पू ग्वालियर और पुलिस प्रशिक्षण शाला रेसीडेंसी एरिया इंदौर में होगी।

जबलपुर में होने वाली परीक्षा में जिला जबलपुर, कटनी, छिन्दवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, पन्ना, दमोह के लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार सम्मिलित होंगे। भोपाल केन्द्र में जिला भोपाल, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, होशंगाबाद, बैतूल, रायसेन, हरदा, सागर और समस्त होमगार्ड सैनिक शामिल होंगे। ग्वालियर में होने वाली परीक्षा में जिला ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुर, दतिया, छतरपुर और टीकमगढ़ जिले के उम्मीदवार शामिल होंगे। इंदौर में होने वाली परीक्षा में जिला इंदौर, धार, बड़वानी, खण्डवा, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बुरहानपुर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, मंदसौर, नीमच और रतलाम जिले के सफल उम्मीदवार शामिल होंगे। उम्मीदवार व्यापम की वेबसाइट से अपना सूचना-पत्र डाउन लोड कर निर्धारित शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवार को अपने साथ व्यापम की परिणाम पर्ची की दो प्रति,फोटोयुक्त पहचान-पत्र, एक फोटो तथा समस्त मूल प्रमाण-पत्र लाना होगा।