दुनिया के दो महान खिलाड़ियों ने खेल को गुडबाय कर दिया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम ने फुटबॉल से संन्यास लेने का एलान किया। 20 साल के शानदार करियर के बाद बेकहम ने फुटबॉल को बाय-बाय कह दिया है। 38 साल के बेकहम ने 115 मैचों में इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व किया। बेकहम ने मैनचेस्टर यूनाईटेड, रीयाल मैड्रिड, एसी मिलान जैसी क्लब फुटबॉल टीमों की… दुनिया के दो महान खिलाड़ियों ने खेल को गुडबाय कर दिया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम ने फुटबॉल से संन्यास लेने का एलान किया। 20 साल के शानदार करियर के बाद बेकहम ने फुटबॉल को बाय-बाय कह दिया है। 38 साल के बेकहम ने 115 मैचों में इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व किया। बेकहम ने मैनचेस्टर यूनाईटेड, रीयाल मैड्रिड, एसी मिलान जैसी क्लब फुटबॉल टीमों की तरफ से भी शानदार फुटबॉल खेली।वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट भी अब आईपीएल में गिल्लियां बिखरते नजर नहीं आएंगे। आईपीएल सीजन 6 खत्म होने के बाद गिल्ली ने संन्यास लेने का फैसला किया है। गिलक्रिस्ट इस बार आईपीएल टीम किंग्स 11 पंजाब के कप्तान हैं। आईपीएल में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर हैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉरर्मेट से गिलक्रिस्ट पहले ही संन्यास ले चुके हैं।यह सीजन गिलक्रिस्ट के लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन आखिरी दो पारियों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 85 रन और दिल्ली के खिलाफ 26 गेंदो में 42 रन ठोक कर उन्होंने अपना पुराना अंदाज दिखाया। लीग मुकाबलों के आखिरी मैच में पंजाब मुंबई से आर पार होगी।बैकहम ने कहा, ‘मैं पीएसजी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे खेल जारी रखने का मौका दिया लेकिन मुझे लगता है कि यह कैरियर खत्म करने का सही समय है। अगर युवावस्था में आप मुझसे कहते कि मैं अपने बचपन के क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड से खेलूंगा और ट्राफी जीतूंगा, गर्व के साथ कप्तानी करूंगा और अपने देश के लिए 100 से अधिक मैच खेलूंगा और दुनिया के कुछ सबसे बड़े क्लबों का हिस्सा बनूंगा तो मैं आपसे कहता कि यह कल्पना है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने इन सपनों को साकार किया।’फिलहाल अमेरिका में रह रहे बैकहम के लंदन में अपनी पत्नी विक्टोरिया और बच्चों ब्रुकलिन, रोमियो, क्रूज और हार्पर के पास लौटने की उम्मीद है।