शरमन जोशी स्टारर गैंग ऑफ घोस्ट्स की शूटिंग खत्म

0

बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी ने निर्देशक सतीश कौशिक की फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट्स की शूटिंग पूरी कर ली है। यह फिल्म बंगाली ब्लॉकबस्टर भूतेर भबिष्यत की हिंदी रीमेक है।

चौंतीस वर्षीय अभिनेता ने अपनी सह स्टार बंगाली अभिनेत्री परमब्रत चटर्जी की सराहना की जिन्होंने 2012 की मूल हिट फिल्म में भी थीं।

शरमन ने ट्विटर पर लिखा है, अच्छी तरह तैयार की गयी पटकथा गैंग ऑफ घ…

शरमन जोशी स्टारर गैंग ऑफ घोस्ट्स की शूटिंग खत्म

बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी ने निर्देशक सतीश कौशिक की फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट्स की शूटिंग पूरी कर ली है। यह फिल्म बंगाली ब्लॉकबस्टर भूतेर भबिष्यत की हिंदी रीमेक है।

चौंतीस वर्षीय अभिनेता ने अपनी सह स्टार बंगाली अभिनेत्री परमब्रत चटर्जी की सराहना की जिन्होंने 2012 की मूल हिट फिल्म में भी थीं।

शरमन ने ट्विटर पर लिखा है, अच्छी तरह तैयार की गयी पटकथा गैंग ऑफ घोस्ट्स की शूटिंग हुई खत्म। सतीश और बहुत ही प्रतिभाशाली परमब्रत के साथ काम कर अच्छा वक्त बीता।

इस फिल्म में अनुपम खेर, माही गिल, चंकी पांडे और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री मीरा चोपड़ा भी हैं। मीरा की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है।