अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा-जब हर क्षेत्र में देश गया घट तो क्या करोगे ला कर बजट

0

मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश होने से पहले ही इस पर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि जब हर क्षेत्र में देश घट गया है, ऐसे में सरकार बजट लाकर क्या करेगी. अखिलेश ने कहा कि मोदी सरकार का बजट झूठ का पुलिंदा होगा जिसमें सच को छोड़कर सबकुछ होगा.

केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बजट पेश होने से पहले कहा कि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 4 बजट पेश किए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री की सोच और उनकी दूरदृष्टि देश के सामने आई है. अब लोग चुनाव में जा रहे हैं यह अंतिम सत्र है. अंतरिम बजट में भी प्रधानमंत्री की उसी तरह की सोच और दृष्टि दिखाई देगी. गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं के उत्थान की दृष्टि से और देश को आगे बढ़ाने की दृष्टि से यह बजट काफी असरदार साबित होगा.