यूपी लोकायुक्त एन के मेहरोत्रा ने उत्तर प्रदेश स्मारक घोटाले में जांच रिपोर्ट पेश कर दी है, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती को क्लीन चिट दिया गया है जबकि बसपा नेता बाबू सिहं कुशवाहा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत 199 लोगों को स्मारक बनाने में लगभग 1400 करोड़ के घोटाले के जिम्मेदार ठहराया गया है।

लोकायुक्त मेहरोत्रा द्वारा तैयार की गई ज…

यूपी स्मारक घोटालाः मायावती को क्लीन चिट, 199 को दोषी ठहराया

यूपी लोकायुक्त एन के मेहरोत्रा ने उत्तर प्रदेश स्मारक घोटाले में जांच रिपोर्ट पेश कर दी है, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती को क्लीन चिट दिया गया है जबकि बसपा नेता बाबू सिहं कुशवाहा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत 199 लोगों को स्मारक बनाने में लगभग 1400 करोड़ के घोटाले के जिम्मेदार ठहराया गया है।

लोकायुक्त मेहरोत्रा द्वारा तैयार की गई जांच रिपोर्ट में घोटालेबाज़ अफसरों और नेताओं से तीस फीसदी रकम वसूलने की सिफारिश की गई है और साथ ही कार्रवाई करने की भी मांग की गई है।

लोकायुक्त ने अपनी जांच रिपोर्ट में बीएसपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को क्लीन चिट दी है। लोकायुक्त का कहना है कि स्मारक बनाने के लिए 1400 करोड़ रुपये का घोटाला है।

लोकायुक्त ने रिपोर्ट में कहा है कि स्मारक बनाने में पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी इस पूरे मामले में मुख्य दोषी हैं। स्मारक बनाने के लिए पैसे लेकर ठेकदारों को ठेका दिया गया और ठेके का पेमेंट होते समय भी ठेकेदारों से पैसे बसूले गए।

लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 1400 करोड़ रुपये के घोटाले के रकम जनता की कमाई है। लोकायुक्त ने पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाह और नसीमुद्दीन सिद्दीकी से घोटाले की रकम की रिकवरी करने की सिफारिश की है।

By parshv