मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही भारतीय जनता पार्टी के राज में मध्यप्रदेश में किसानों को कर्जा देने में हुए घोटालों का खुलासा करेगी। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों तथा नौजवानों को धोखा दिया है आज इस देश की जनता मोदी से सवाल कर रही है कि किसान बिना दाम के, नौजवान बिना काम के तो फिर मोदी और नीतीश किस काम के।
कमलनाथ ने कांग्रेस की ‘जन आकांक्षा रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर झूठ बोल रहे हैं कि एमपी में ऋण माफी में घोटाला हो रहा है जबकि असलियत यह है कि मध्यप्रदेश में कर्ज माफी में घोटाला नहीं हुआ बल्कि बीजेपी की सरकार के समय किसानों के नाम पर ऋण लेने में बड़ा घोटाला हुआ। भाजपा के राज में किसानों को कर्जा देने में जो घोटाला किया गया है बहुत जल्द ही उनकी सरकार इसका इसका खुलासा करेगी।