कान में साड़ी और गाउन में दिखा ऐश्वर्या का जलवा

0

मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म महोत्सव के रेड कारपेट पर एक खास काले गाउन में नजर आईं। इस परिधान में वह बिल्कुल छरहरी और आकर्षक नजर आ रही थी।

इस समारोह में 11वीं बार शामिल होने वाली 39 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था और थोड़े-बहुत आभूषण पहन रखे थे।

समारोह में अपनी 18 महीने की बेटी आराध्या के साथ भाग लेने के लिए गयी ऐश्वर…

कान में साड़ी और गाउन में दिखा ऐश्वर्या का जलवा

मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म महोत्सव के रेड कारपेट पर एक खास काले गाउन में नजर आईं। इस परिधान में वह बिल्कुल छरहरी और आकर्षक नजर आ रही थी।

इस समारोह में 11वीं बार शामिल होने वाली 39 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था और थोड़े-बहुत आभूषण पहन रखे थे।

समारोह में अपनी 18 महीने की बेटी आराध्या के साथ भाग लेने के लिए गयी ऐश्वर्या ने अपने बच्चे को कैमरा की नजरों से दूर रखा। वह केरी मुलीगन-जस्टिन टिम्बरलेक अभिनीत फिल्म इनसाइड लेवयन डेविस के प्रीमियर में भाग लेने के लिए अकेले ही गयी थी।

बाद में, शाम को अपने पाश्चात्य परिधान के जगह पर ऐश्वर्या सब्यसाची द्वारा डिजायन काले रंग की एक खूबसूरत साड़ी में भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की।

हिन्दी सिनेमा बॉम्बे टॉकीज के प्रदर्शन के दौरान ऐश्वर्या ने अपने बालों को बांध रखा था और कढ़ाई की हुयी साड़ी पर उन्होंने सोने के आभूषण पहन रखे थे।