कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान द्वारा आज ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। यह कार्य कलेक्ट्रेट परिसर में किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर द्वारा मतदाता जानकारी से संबंधित काल सेंटर 1950 का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने काल अटेण्ड करने वाले कर्मचारी को निर्देशित किया कि काल करने वाले को दी गई जानकारी भी रजिस्टर में अंकित की जाए।

निर्वाचन सुपरवाइजर श्री पटेल को निर्देशित किया कि काल सेंटर पर काल करने वाले व्यक्तियों से रेण्डमली दूरभाष पर सम्पर्क करके नियमित रूप जानकारी हासिल करे कि वे प्राप्त जानकारी से संतुष्ट है अथवा नहीं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार फुलपगारे भी उपस्थित थे।