दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है, बैठक की अहम मुद्दो पर चर्चा हुई साथ ही अगले साल होने वाले आम चुनावों पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए तैयार है।
अनंत कुमार ने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से हर मोर्चे पर फैल है। इसके अलावा बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय क…

दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है, बैठक की अहम मुद्दो पर चर्चा हुई साथ ही अगले साल होने वाले आम चुनावों पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए तैयार है।
अनंत कुमार ने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से हर मोर्चे पर फैल है। इसके अलावा बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का एजेंडा भी तय किया गया। ये बैठक अगले महीने गोवा में होने वाली है।
यूपीए की गलत नीतियों और प्रशासन के खिलाफ बीजेपी की इस बैठक में 27 मई से जेल भरो आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया, जो 2 जून तक चलेगा। इस तरह बीजेपी ने कांग्रेस को घेरने की पूरी योजना बना ली है और चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है। क्योंकि पार्टी को लगता है कि अब कभी भी आम चुनाव हो सकता है।
इस बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। इसलिए बैठक को मोदी के बीजेपी में बढ़ते कद को देखते हुए भी काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि इस बैठक में बीजेपी की ओर से अगामी लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। पार्टी का कहना है कि समय आने पर ही बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा।