IPL मैचों पर रोक से सुप्रीमकोर्ट का इनकार, BCCI को फटकार

0

नई दिल्ली।। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को स्पॉट फिक्सिंग के चलते आईपीएल के बाकी मैचों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने बीसीसीआई को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने उसे निर्देश देते हुए स्पॉट फिक्सिंग पर एक सदस्यीय कमिटी बनाकर 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

जस्टिस बीएस चौहान और दीपक मिश्रा की बेंच ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई की। जनहित याचिका में फिक्सिंग और आईपीएल में अन्य अनियमितताओं की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करने की भी मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने मैचों पर रोक तो नहीं लगाई, लेकिन आईपीएल में अनियमितताओं पर उसने जमकर लताड़ लगाई।

लखनऊ के सुदर्श अवस्थी ने यह याचिका दायर की। इसमें केंद्र के साथ आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई को पार्टी बनाया गया था। याचिका में कहा गया था, ‘खिलाड़ियों की नीलामी से लेकर आईपीएल में कई अनियमितताएं हैं। आईपीएल में काला धन और असामाजिक तत्वों का धन लगा है, जिसकी जांच की जानी चाहिए।’ उन्होंने जांच पूरी होने तक आईपीएल के बाकी सभी मैचों पर रोक लगाने की मांग की थी।