टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गत 14 फरवरी को फिदायीन आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। मोहम्मद शमी ने कहा, ‘मैं भारत के लिए गेंद छोड़कर ग्रेनेड उठाने के लिए भी तैयार हूं। जब हम देश के लिए क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो सैनिक सरहदों की रक्षा करते हैं। हम इस संकट के समय अपने जवानों के परिजनों के साथ खड़े हैं और हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।’
इससे पहले शिखर धवन ने भी ट्विटर पर एक भावनात्मक वीडियो शेयर करते हुए अपने प्रशंसकों और सभी भारतीयों से आगे आकर शहीद जवानों की मदद करने की गुहार लगाई थी। उन्होंने खुद भी शहीद जवानों के परिवार वालों की आर्थिक मदद देने की बात कही थी। वहीं, पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने शहीद हुए सभी 40 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की पेशकश की है। उन्होंने इसे अपना सौभाग्य बताया है। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी शहीद जवानों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए के आर्थिक मदद की घोषणा की है।