भट्ट कैंप की ‘जिस्म 2’ में काम करने वाली और शूट ऑट एट वडाला के आइटम डांस में धमाल मचाने वाली सनी लियोन अब जल्द ही सीरियल किसर इमरान हाशमी के साथ नज़र आएंगी। वैसे एक बात और है वह यह है कि इमरान की भी इस फिल्म से भट्ट कैम्प में वापसी हो रही है।
इमरान से पूछने पर कि भट्ट कैंप में वापसी कर कैसा लग रहा है तो उन्होंने बताया कि उन्हें अच्छा लग रहा है और…
भट्ट कैंप की ‘जिस्म 2’ में काम करने वाली और शूट ऑट एट वडाला के आइटम डांस में धमाल मचाने वाली सनी लियोन अब जल्द ही सीरियल किसर इमरान हाशमी के साथ नज़र आएंगी। वैसे एक बात और है वह यह है कि इमरान की भी इस फिल्म से भट्ट कैम्प में वापसी हो रही है।
इमरान से पूछने पर कि भट्ट कैंप में वापसी कर कैसा लग रहा है तो उन्होंने बताया कि उन्हें अच्छा लग रहा है और उनसे जब पूछा गया कि सन्नी लियोन के साथ स्क्रिन शेयर करने जा रहे हैं िस पर उनकी राय क्या है, जब उनका कहना था कि यह निर्देशक पर निर्भर करता है कि फिल्म में हिरोइन कौन होगी। इमरान का कहना था कि स्टार ऐसा होना चाहिए जो भूमिका को अच्छी तरह से निभा सके।
सनी लियोन को ‘जिस्म 2’ के बाद लगातार फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। अभी कुछ समय पहले एकता कपूर ने भी उन्हें अपनी फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ में साइन किया था। यहां तक कि वह फिल्म प्रमोशन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर भी गई थी। कुछ समय पहले यह भी खबरें आयी थी कि सनी लियोन को अनीस बज्मी ने ‘वेलकम’ के सीक्वेल में साइन किया है। हालांकि इसमें यह भी कहा गया था कि फिल्म में मल्लिका शेरावत की जगह शामिल की गई सनी लियोन के साथ नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने काम करने से इनकार कर दिया है।
वहीं इमरान हाशमी को सनी के साथ स्क्रिन शेयर करने में कोई दिक्कत नहीं है। इमरान अपनी आने वाली फिल्म घनचक्कर में उनकी जोड़ी पहले ही धमाल मचा चुकी है। वह विद्या के साथ ‘डर्टी पिक्चर’ में काम कर चुके हैं और अब ‘घनचक्कर’ में एक साथ दिखाई देंगे।