ब्रिटिश सरकार ने 15 नये धार्मिक स्कूलों के आवेदनों को मंजूरी प्रदान की है जिनमें दो सिख एवं मुस्लिम स्कूल शामिल हैं। ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री माइकल गोव ने इन आवेदनों को 102 नये मुक्त स्कूलों के तहत मंजूरी प्रदान की। ये स्कूल 2014 और उसके बाद खोले जायेंगे।मुक्त स्कूल सरकारी धन से चलाये जाने वाले स्कूल होते हैं जिन पर स्थानीय शासन का नियंत्रण नहीं हो…
ब्रिटिश सरकार ने 15 नये धार्मिक स्कूलों के आवेदनों को मंजूरी प्रदान की है जिनमें दो सिख एवं मुस्लिम स्कूल शामिल हैं। ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री माइकल गोव ने इन आवेदनों को 102 नये मुक्त स्कूलों के तहत मंजूरी प्रदान की। ये स्कूल 2014 और उसके बाद खोले जायेंगे।मुक्त स्कूल सरकारी धन से चलाये जाने वाले स्कूल होते हैं जिन पर स्थानीय शासन का नियंत्रण नहीं होता। इसमें धार्मिक स्कूलों की श्रेणी वाले शिक्षण संस्थान धर्म के आधार पर अधिकतम 50 प्रतिशत बच्चों का चयन कर सकते हैं।गोव ने कहा कि मुक्त स्कूल अभिभावकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।