वॉर्नर को महंगा पड़ा ट्वीट, सीए ने लगाया 5750 डॉलर का जुर्माना

0

ऑस्‍ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को ट्वीट करना बेहद महंगा साबित हुआ है, क्रिकेट राइटर्स के लेख पर आपत्तिजनक कमेंट्स करने पर ‘क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया’ ने उन पर 5750 डॉलर का जुर्माना लगाया है।दरअसल, क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने सुनवाई के दौरान वार्नर को ‘व्यवहार संबंधी आचार संहिता के उल्लंघन के लिये दोषी’ ठहराया। वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग की आल… वॉर्नर को महंगा पड़ा ट्वीट, सीए ने लगाया 5750 डॉलर का जुर्माना

ऑस्‍ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को ट्वीट करना बेहद महंगा साबित हुआ है, क्रिकेट राइटर्स के लेख पर आपत्तिजनक कमेंट्स करने पर ‘क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया’ ने उन पर 5750 डॉलर का जुर्माना लगाया है।दरअसल, क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने सुनवाई के दौरान वार्नर को ‘व्यवहार संबंधी आचार संहिता के उल्लंघन के लिये दोषी’ ठहराया। वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग की आलोचना संबंधी लेख पर अपने ट्विटर पेज पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।सीए की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘सीए के वरिष्ठ व्यवहार संहिता आयुक्त न्यायमूर्ति गोर्डन लेविस एएम ने आज रात सुनवाई में वार्नर को नियम छह के उल्लंघन का दोषी पाया।’बता दें कि कुछ समय पहले क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत दौरे पर आई ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के कुछ प्‍लेयर्स पर अनुशासन हीनता के कारण कुछ मैच की पाबंदी लगाई थी। इनमें शेन वॉटसन भी शामिल थे। इसके बाद वॉटसन ने वनडे और ट्वेंटी-20 टीम के वाइस कैप्‍टनशिप से इस्‍तीफा दे दिया है।हालांकि ऐसा नहीं लगता है कि डेविड वॉर्नर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के अपने प्रति कड़े रुख पर कोई सख्‍त कदम उठाएंगे। हां, यह जरूर है कि वॉर्नर आगे से ट्विटर पर कोई ट्वीट करने से पहले दस बार जरूर सोचेंगे।