तुर्की कप : उज्बेकिस्तान ने भारतीय महिला टीम को दी मात

0

उज्बेकिस्तान की महिला फुटबॉल टीम ने भारत को बुधवार को तुर्की के अलन्या में चल रहे तुर्की कप टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 1-0 से हरा दिया। उज्बेकिस्तान की ओर से मैच के शुरुआती मिनट में ही बुरहानोवा मलिका ने चौथे मिनट में गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी जो उसने अंत तक बरकरार रखी। भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने गोल करने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकी।

निर्धारित समय तक भारतीय टीम कोई गोल नहीं कर सकी और अपने पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान से 0-1 से हार गई। मैच के बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कोच मेमोल रॉकी ने कहा, ‘हमारा दुर्भाग्य है कि हम शुरुआत में गोल नहीं कर सके और अंत तक विफल रहे। हमारी खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमारे पास कुछ मौके थे लेकिन नतीजे हमारे अनुकूल नहीं आ सके।’