जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। अपर कलेक्टर सुश्री निशा डामोर तथा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने जनसुनवाई की। इस दौरान 67 आवेदनों के निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए।
जनसुनवाई में ग्राम सिखेड़ी की भगवंतीबाई, मांगीबाई, शांतिबाई व नर्मदाबाई ने आवेदन किया कि वे बहने है। उनके पिता कारूलाल की 22 बीघा जमीन गांव में है। इस जमीन में चारों बहनों का हक दिलाया जाए। आवेदन एसडीएम रतलाम को कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया। नामली के भरतलाल पिता मोहनलाल ने आवेदन दिया कि वह दिव्यांग व्यक्ति है, उसके पिता भी दिव्यांग हैं, रोजगार का साधन नहीं है। उसके द्वारा कई बार ई साइकिल के लिए आवेदन दिया गया है परंतु साइकिल नहीं मिली है। यह आवेदन उप संचालक सामाजिक न्याय को प्रेषित किया गया। धामनोद की सीताबाई पति नानूराम निनामा ने आवेदन दिया कि मजदूरी कार्य में व्यस्त रहने के कारण वह ऋण माफी योजना का आवेदन दे नहीं पाई। जबकि वह इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है। उसका बैंक कर्ज़ भी है, योजना का लाभ दिलाया जाए। आवेदन आवश्यक कार्रवाई के लिए उपसंचालक कृषि को प्रेषित किया गया। रतलाम के मोहन नगर की कल्लो बी ने आवेदन दिया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। वह अकेली रहती है उसको वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जाए। नगर निगम आयुक्त रतलाम की ओर आवेदन प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई में सैलाना तहसील के बीयाटुक सकरावदा की एतरीबाई ने आवेदन दिया कि उसके पति की कृषि उपज विक्रय करने जाते समय रास्ते में दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उसको मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना का लाभ दिलाया जाए। आवेदन एसडीएम सैलाना को आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया। ग्राम कुण्डाल तहसील रतलाम की राजूबाई ने भी उसके पति सुखराम की मृत्यु कृषि कार्य के समय होने के कारण मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना में आर्थिक सहायता की मांग की। उसका आवेदन एसडीएम रतलाम ग्रामीण को कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया। विनोबा नगर रतलाम के कन्हैयालाल ने आवेदन दिया कि उसको पिछले 1 साल से राशन नहीं मिला है। खाद्य विभाग को 4 माह पूर्व भी आवेदन दे चुका है आवेदन आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला खाद्य अधिकारी की ओर प्रेषित किया गया। ग्राम धोंसवास के विनोद पडियार ने आवेदन दिया कि उसकी पत्नी का प्रसव ग्राम शिवपुरी अस्पताल में हुआ था परंतु अभी तक