शीर्ष यूएस कोर्ट में पहुंचे एस.श्रीनिवासन, ओबामा ने की तारीफ

0

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शीर्ष अमेरिकी अदालत में श्रीकांत श्रीनिवासन की नियुक्ति पर उनके विशिष्ट योगदान की सराहना की और विश्वास जताया कि भारतीय मूल के कानूनविद देश के दूसरे शीर्ष अदालत में अपना उत्कृष्ट योगदान जारी रखेंगे।अमेरिकी सीनेट ने चंडीगढ में जन्मे 46 वर्षीय श्रीनिवासन का डिस्टि्रक्ट आफ कोलंबिया सर्किट अपीली अदालत में नामांकन ध्वनिमत… शीर्ष यूएस कोर्ट में पहुंचे एस.श्रीनिवासन, ओबामा ने की तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शीर्ष अमेरिकी अदालत में श्रीकांत श्रीनिवासन की नियुक्ति पर उनके विशिष्ट योगदान की सराहना की और विश्वास जताया कि भारतीय मूल के कानूनविद देश के दूसरे शीर्ष अदालत में अपना उत्कृष्ट योगदान जारी रखेंगे।अमेरिकी सीनेट ने चंडीगढ में जन्मे 46 वर्षीय श्रीनिवासन का डिस्टि्रक्ट आफ कोलंबिया सर्किट अपीली अदालत में नामांकन ध्वनिमत से कल मंजूर कर लिया। उनके पक्ष में 97 वोट पड़े। मंजूरी के साथ ही श्रीनिवासन पहले दक्षिण एशियाई बन गए जिनकी शीर्ष अमेरिकी अदालत में नियुक्ति हुयी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एक दिन वह सुप्रीम कोर्ट पहुंच सकते हैं।ओबामा ने एक बयान में कहा कि श्रीनिवासन एक मार्गदर्शक हैं जिन्होंने अमेरिका की बेहतरी में अपना योगदान दिया है। अब वह फेडरल बेंच में अपना उत्कृष्ट योगदान देंगे।ओबामा ने कहा, वास्तव में हमारे इतिहास में श्री सर्किट कोर्ट जज नियुक्त होने वाले पहले दक्षिण एशियाई होंगे। श्रीनिवासन अमेरिका के प्रिंसिपल डिप्टी सोलिसिटर जनरल बनने से पहले करीब दो दशक तक बेहतरीन लिटिगेटर :वादी: के तौर पर काम किया।ओबामा ने 11 जून 2012 को श्रीनिवासन को नामांकित किया था। सीनेट के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के कारण उनका नामांकन राष्ट्रपति के पास वापस भेज दिया गया। 3 जनवरी 2013 को ओबामा ने फिर से उस पद के लिए उन्हें नामित किया।