पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने बुधवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पूंछ सेक्टर में गोलीबारी की। सुबह से ही खरी कलमारा इलाके में गोलीबारी की जा रही थी। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग का मुहतोड़ जवाब दिया।
इससे पहले अखनूर के खौड़ सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की। पाकिस्तानी फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। पाकिस्तान इस महीने लगतार एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा को निशाना बनाकर गोलीबारी कर रहा है।