नक्‍सली हमले पर राहुल बोले, यह दुख की घड़ी है, राजनीति करने की नहीं

0

नक्सली हमले में घायल पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल और दूसरे घायलों को देखने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर पहुंचे। रात करीब डेढ़ बजे राहुल गांधी विशेष विमान से रायपुर पहुंचे। हमले में घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से राजधानी रायपुर लाया गया।

राहुल गांधी ने अस्पताल में भर्ती सभी घायलों का हालचाल लिया। एयरपोर्ट मे…

नक्‍सली हमले पर राहुल बोले, यह दुख की घड़ी है, राजनीति करने की नहीं

नक्सली हमले में घायल पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल और दूसरे घायलों को देखने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर पहुंचे। रात करीब डेढ़ बजे राहुल गांधी विशेष विमान से रायपुर पहुंचे। हमले में घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से राजधानी रायपुर लाया गया।

राहुल गांधी ने अस्पताल में भर्ती सभी घायलों का हालचाल लिया। एयरपोर्ट में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घायलों का हालचाल लेने के लिए राहुल के साथ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भी पहुंचे। राहुल गांधी के साथ बीके हरिप्रसाद, विधायक वीसी शुक्ल के भतीजे अमितेश शुक्ल ने भी घायलों से मुलाकात की। कांग्रेस ने हमले के विरोध में रविवार को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है।

घायलों को देखने रायपुर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि मुश्किल वक्त में हम सब एक साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘ये दुख की घड़ी है, ये राजनीति करने का वक्त नहीं है। पीड़ित परिवारों के साथ हम खड़े हैं, हमे मजबूती से खड़े रहने की जरूरत। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस अपनी सोच के लिए लड़ेगी।’

अस्‍पताल पहुंचे राहुल के साथ कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद भी थे। वीसी शुक्ल कई बार केंद्र में मंत्री रह चुके हैं। विद्याचरण सबसे पहले 1957 से 1962 के बीच पहली बार लोकसभा के सदस्य बने 1966 से लेकर 1996 तक वो अलग अलग विभागों में मंत्री रहे। विद्याचरण सबसे ज्यादा चर्चा में आपात काल के दौरान आए थे, क्योंकि उस वक्त वो इंदिरा गांधी सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री थे।

राहुल गांधी ने बताया कि रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी घायलों का हाल जानने और मौके का जायजा लेने के लिए रायपुर आ रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी एक साथ खड़ी है।

उधर सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि मनमोहन सिंह रायपुर पहुंच कर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रमन सिंह से भी मुलाकात करेंगे।