तो क्रिकेट के मैदान पर हर किला फतह करने के बाद चेन्नई की टीम पहुंची है आईपीएल के फाइनल में, लेकिन अब चेन्नई के सामने है मैदान के बाहर से बन रहे सबसे बड़े दबाव को पछाड़ कर चैंपियन बनने की चुनौती। आज चेन्नई और मुंबई की टीम कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में आईपीएल-6 की ट्राफी जीतने के लिए भिड़ेंगी।मुंबई के खिलाफ पहले क्वालीफायर में जीत का जश्न मना र…  
तो क्रिकेट के मैदान पर हर किला फतह करने के बाद चेन्नई की टीम पहुंची है आईपीएल के फाइनल में, लेकिन अब चेन्नई के सामने है मैदान के बाहर से बन रहे सबसे बड़े दबाव को पछाड़ कर चैंपियन बनने की चुनौती। आज चेन्नई और मुंबई की टीम कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में आईपीएल-6 की ट्राफी जीतने के लिए भिड़ेंगी।मुंबई के खिलाफ पहले क्वालीफायर में जीत का जश्न मना रही चेन्नई टीम के किसी खिलाड़ी को अंदाजा तक नहीं होगा कि आने वाले दिनों में ये टीम फंसेगी फिक्सिंग की फांस में, लेकिन ऐसा हुआ। टीम के सोकॉल्ड सीईओ गुरुनाथ मयप्पन गिरफ्त में है, तो टीम के ऑनर श्रीनिवासन पर बढ़ रहा है इस्तीफे का दबाव। वहीं टीम के तीन खिलाड़ियों पर भी है विंदू के खुलासे के बाद पुलिस को पूरा-पूरा फिक्सिंग का शक।जाहिर है ऐसे हालातो में कैसे खेलेगी चेन्नई की टीम फाइनल फाइट में, कैसे धोनी और उनके धुरंधर हिलाएंगे मुंबई की दुनिया। साफ है मामला बेहद पेचीदा है और हर खिलाड़ी के जेहन में होगा कहीं ना कहीं दबाव। माना कि चेन्नई की टीम बेहद मजबूत है और सीजन सिक्स में ये टीम रही है लीग मैचों में टेबल टॉपर। इससे पहले साल 2010-11 में चैंपियन बनकर ये टीम रच चुकी है इतिहास और इस बार तीसरी दफा खिताब जीतने से महज एक कदम दूर है सुपरकिंग्स। वहीं ओरेंज कैप विजेता मिस्टर क्रिकेट माइक हसी टीम के ओपनर हैं तो पर्पल कैप यानि सबसे ज्यादा विकेट लेने की रेस में है ड्वेन ब्रावो। साथ ही इसी टीम को है सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का भी एक्सपीरियंस।अब तक छह में से पांच बार इस टीम ने किया है फाइनल का सफर तय, जबकि रंगीन रण में हर बार इस टीम ने बनाई है प्लेऑफ में जगह। जाहिर है सारे रिकॉर्ड्स धोनी की धांसू टीम के साथ है और कप्तान धोनी की अगुवाई में इस टीम को हराना मुंबई के लिए होगा टेढी खीर।लेकिन दूसरी तरफ इस बात ये भी इंकार नहीं किया जा सकता कि फिक्सिंग में चेन्नई के सॉलिड कनेक्शन का असर टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी पड़ेगा और ये दबाव देखने को मिलेगा कोलकाता में होने वाली फाइनल फाइट में।दूसरी ओर मुंबई की टीम पूरे जोश में है, वह इससे पहले वह फाइनल में पहुंच तो चुकी है, लेकिन आईपीएल के खिताब को अपने नाम नहीं कर पाई थी। इससे पहले जब मुंबई की टीम फाइनल में थी, तब भी उसके सामने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ही थी। ऐसे में मुंबई पिछला हिसाब चुकता करने के मूड से भी उतरेगी। फिर मुंबई की टीम भी पूरे फॉर्म में है।