आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले छह गिरफ्तार 10 लाख रूपये 25 फोन बरामद

0

आईपीएल मैचों पर इंटरनेशनल लेबल का सट्टा लगाने वाले एक गिरोह का कानपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज पर्दाफाश किया है तथा इनके सरगना समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।इनके पास से 10 लाख रूपये नकद, 25 मोबाइल फोन तथा पांच लैपटाप बरामद किये गये है। इन सट्टेबाजों के तार इंग्लैंड से जुड़े बताये जाते है क्योंकि इनके मोबाइल फोन में इंग्लैड से कई बार बात करन…

आईपीएल मैचों पर इंटरनेशनल लेबल का सट्टा लगाने वाले एक गिरोह का कानपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज पर्दाफाश किया है तथा इनके सरगना समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।इनके पास से 10 लाख रूपये नकद, 25 मोबाइल फोन तथा पांच लैपटाप बरामद किये गये है। इन सट्टेबाजों के तार इंग्लैंड से जुड़े बताये जाते है क्योंकि इनके मोबाइल फोन में इंग्लैड से कई बार बात करने की जानकारी मिली है।कानपुर पुलिस के एसएसपी यशस्वी यादव ने बताया कि पुलिस की क्राइम ब्रांच को खबर लगी है कि शहर में एक बहुत हाई प्रोफाइल सट्टेबाजों का गिरोह आईपीएल के मैचों पर सटटा लगवा रहा है और कल चेन्नई और मुंबई के बीच हुये फाइनल मैच पर लाखो रूपये सटटे पर लगे थे । इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने आज सुबह तीन बजे फजलगंज इलाके से सबसे पहले इनके सरगना और चीफ अशोक गुप्ता को गिरफ्तार किया । उसकी निशानदेही पर पांच और साथी सटटेबाज शहर के अलग अलग इलाकों से गिरफ्तार किये गये।उन्होंने बताया कि इन सटटेबाजों के मोबाइल फोन में इंग्लैंड में लंदन के नम्बरों पर बातचीत देख पुलिस चौक गयी पूछतांछ में पता चला कि सटटे का भाव लंदन से खुलता था और फिर उसी भाव पर यहां लेन देन किया जाता था।पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस गिरोह के प्रमुख अशोक गुप्ता के क्रिकेटर श्रीसंत के दोस्त जीजू जनार्दन और सोनू राजस्थानी से भी जुड़े है तथा इनकी दुबई भी बात होती थी लेकिन एसएसपी यादव ने अभी इस बात की पुष्टि नही की है । उन्होंने कहा कि मामले की जांच हो रही है और इसमें अभी शहर के कई और हाई प्रोफाइल लोग गिरफ्तार हो सकते है । इस गिरोह के पास से 10 लाख रूपये नकद, पांच लैपटाप और 25 मंहगे हाई फाई इंटरनेट वाले मोबाइल फोन भी बरामद हुये है । पुलिस की क्राइम ब्रांच अभी इस मामले में और छापेमारी कर रही है।