पीएम नरेंद्र मोदी का ‘फकीरा’ गाना रिलीज

0

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय बहुत जल्द ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की बॉयोपिक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे देखकर साफ पता चलता है कि फिल्म में उनकी अब तक की जिंदगी की पूरा सफर देखने मिलेगा। हाल ही में अब इस फिल्म का गाना ‘फकीरा’ रिलीज किया गया है।

इस गाने में पीएम मोदी के जवानी के समय कहानी को दर्शाया गया है। गाने की शुरुआत में विवेक घर छोड़कर जा रहे हैं और उनकी मां उन्हें बेबस होकर रोकती नजर आती हैं। इसमें दिखाया गया है कि नरेंद्र मोदी कई कठिनाई से न गुजरते हैं। गाने में दिखाया गया है कि कैसे नरेंद्र मोदी संन्यास के रस्ते पर चलते हुए सर्दी से लेकर गर्मी हर मौसम और तकलीफ को बिना घर-बार के झेलते हैं और इस बीच अपनी जिंदगी का मकसद तलाशते हैं। इस गाने के बोल सदारा ने लिखे हैं और शशि-खुशी की जोड़ी ने इसे संगीत दिया है। वहीं, इसे राजा हसन और शशि सुमन ने अपनी आवाज दी है।

टली रिलीज डेट
विवेक ओबरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं।इस बायोपिक की रिलीजिंग पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म को 5 अप्रैल को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब लोकसभा चुनाव से पहले इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीजिंग को एक हफ्ते के लिए टाल दिया है, लेकिन यह कब रिलीज होगी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। फिल्म की रिलीजिंग को आखिर क्यों टाला गया है ये भी साफ नहीं हो पाया है। फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी इस बात की जानकारी फिल्म एनालिस्ट अतुल मोहन के एक ट्वीट के जरिए मिली है।

बता दें कि फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है। ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ मोदी की गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी विनम्र शुरुआत से लेकर 2014 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने तक के सफर पर आधारित है। फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब तथा बरखा बिष्ट सेनगुप्ता भी अभिनय करती नजर आएंगी।