अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले से तिलमिलाए अहमद पटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तुच्छ स्तर की राजनीति करने का आरोप जड़ा है.
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी को सब जानते हैं. वो गटर लेवल की पॉलिटिक्स करते है. वो ऐसे बोलते हैं, जैसे कोई गांव का मुखिया बोल रहा हो और जैसे देहात में कोई म्यूनिसिपलिटी पॉलिटिक्स कर रहा हो. मामले में कानूनी प्रक्रिया चल रही है. अगर मेरे खिलाफ कुछ है, तो वो न्यायपालिका जाकर जांच कराए. अगर मुझको दोषी पाया जाता है, तो मेरे खिलाफ कार्रवाई करो और फांसी पर चढ़ा दो.’
उन्होंने कहा कि यह चुनावी माहौल है और केवल जुमलों की बारिश हो रही है. इसके अलावा मामले में अहमद पटेल ने ट्वीट भी किया. उन्होंने कहा, ‘चौकीदार और उनके शागिर्दों ने बिना किसी सबूत के गलत जगह हाथ डाला है. नोटेबंदी और राफेल के दलाल अब बच नहीं पाएंगे. जनता सबक सिखाकर रहेगी. वैसे यह कहावत आपने सुनी ही होगी कि एक चोर को हर कोई चोर ही नजर आता हैं.’
उन्होंने कहा, ‘ऐसी तिकड़मबाजी से काम नहीं चलेगा. आप मुद्दों से बच नहीं सकते हैं. जनता जनार्दन अब इन सवालों का जवाब चाहती है कि युवा क्यों बेरोजगार हैं? किसान क्यों परेशान हैं? व्यापारी क्यों बेहाल हैं? वैसे मोदी सरकार की इन सारी हरकतों में हार की बौखलाहट साफ झलकती है.’
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘चुनावों का मौसम है. ऐसे में जुमलों की बौछार शुरू हो गई है. बेबुनियाद और हास्यास्पद आरोपों की बारिश हो रही है. हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है कि सच्चाई कभी छुप नहीं सकती. दूध का दूध और पानी का पानी होकर रहेगा.’
वहीं, राहुल गांधी द्वारा वायनाड से नामांकन करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस मामले में हमने चुनाव आयोग को सबूत दिए हैं. वर्धा में पीएम मोदी के बयान पर हमने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने दावा किया कि मामले में पीएम मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
इसके अलावा सिंघवी ने आरोप लगाया कि गांधीनगर से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने झूठा एफिडेविट दाखिल किया है. हालांकि चुनाव आयोग में सही एफिडेविट फाइल करना जरूरी होता है. अमित शाह ने अपने एफिडेविट में कहा कि उन्होंने 25 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को गिरवी रखा है.