नवरात्रि शुरु हो चुकी है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा की जाती है। इस दौरान आप घर में मां लक्ष्मी का वास करा सकती हैं। घर में साफ-सफाई कर आप कुछ चीजें लें आए जिससे आपके घर लक्ष्मी का वास होने लगेगा।
1. दूधी की जड़ी- नवरात्र के दौरान दूधी की जड़ी को लाकर एक तावीज बना लें और इसे पहनें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि की संभावना बढ़ जाती है।
2. केले का पौधा– नवरात्रि में केले के पौधे को घर पर लाएं और उसे गमले में रोपकर घर के आंगन में रखें। पूजा करने के बाद रोजाना जल चढ़ाएं और गुरुवार के दिन दूध भी चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से घर में पैसों की कमी नहीं रहती।
3. धतूरे की जड़- नवरात्रि में धतूरे के जड़ को पूजाघर में स्थापित करें और 9 दिन तक महाकाली की पूजा-अर्चना करें। इससे घर में लक्ष्मी का वास होगा।
4. शंखपुष्पी- अपने घर पर नवरात्रि के मौके पर शंखपुष्पी का जड़ खरीद कर लाएं। शुभ मुहूर्त में इसके जड़ को चांदी की डिब्बी में रखे और इसे अपने तिजोरी में रखें। ऐसा करने से पैसों की तंगी नहीं रहती।
5. बड़ के पत्ते- बड़ के पेड़ के ताजे पत्ते को तोड़कर लाएं और उस पर स्वास्तिक बनाकर पूजास्थल की जगह पर रखें। नवरात्रि में पूजा करते वक्त देवी मां को चढ़ाएं।