लोकसभा निर्वाचन 2019:पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

0

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत 09 अप्रैल को रतलाम में पुलिस बलों तथा अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में सी.आई.एस.एफ., एसएएफ, जिला पुलिस बल के लगभग 140 जवान सम्मिलित रहे।

यह फ्लैग मार्च स्टेशन रोड पुलिस थाने से शुरू होकर आनंद कॉलोनी, डीआरपी लाइन से दानीपुरा जमातखाना, काजीपुरा, शनि मंदिर, मोचीपुरा, हाकीम वाड़ा, हरमाला रोड, अशोकनगर, कुंजड़ों का वास, कलाईगर रोड, घास बाजार, माणकचौक से होते हुए चांदनी चौक पर समाप्त हुआ। इसके पूर्व स्टेशन रोड थाना परिसर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी व अन्य अधिकारियों ने सीआईएसएफ के कंपनी कमांडर श्री नायक तथा असिस्टेंट कमांडर श्री एस.कलप्पा का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। कलेक्टर तथा एसपी द्वारा संयुक्त बलों को संबोधन देते हुए लोकसभा निर्वाचन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के लिए कार्य करने को कहा। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने में सतत् सक्रियता के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत, सीएसपी श्री मानसिंह ठाकुर, तहसीलदार रतलाम शहर श्री गोपाल सोनी आदि उपस्थित थे।