लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत गठित की गई जिला मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक विगत दिवस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने निर्देश दिए की आयोग के निर्देशानुसार मीडिया में पेड न्यूज़ की सघन मॉनिटरिंग की जाए। संदिग्ध खबर चिन्हांकित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। बैठक में समिति सदस्य अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, श्रीमती सुलोचना शर्मा, एनआईसी अधिकारी श्री नरेंद्र सिंह चौहान तथा जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री एस.ए खान उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए एमसीएमसी कक्ष में तैनात टीम प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आने वाली खबरों पर 24 घंटे नजर रखें। आयोग के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाए।
बैठक में समाचार पत्रों में प्रकाशित एवं चिन्हांकित खबरों का जिला एमसीएमसी द्वारा अवलोकन भी किया गया।