इराक के बगदाद में सोमवार को कम से कम 10 कार बम विस्फोट हुए जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 155 अन्य जख्मी हो गए।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिणी बगदाद के उम-अल मालिफ इलाके में एक कार बम विस्फोट के अलावा सड़क किनारे रखे एक बम के फटने से छह लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए।सूत्र के मुताबिक उत्तरी बगदाद के काधमियाह जिले में… इराक के बगदाद में सोमवार को कम से कम 10 कार बम विस्फोट हुए जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 155 अन्य जख्मी हो गए।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिणी बगदाद के उम-अल मालिफ इलाके में एक कार बम विस्फोट के अलावा सड़क किनारे रखे एक बम के फटने से छह लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए।सूत्र के मुताबिक उत्तरी बगदाद के काधमियाह जिले में हुए एक अन्य कार विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। सूत्र ने आगे बताया कि तीसरा कार बम विस्फोट मध्य बगदाद के शारजा व्यावसायिक क्षेत्र के नजदीक एक लोकप्रिय बाजार में हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य जख्मी हो गए।सूत्र के मुताबिक, राजधानी के दक्षिणी हिस्से में बैया जिले के एक सार्वजनिक मार्ग में हुए कार बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य जख्मी हो गए। सूत्र ने आगे कहा कि बगदाद के सदर शहर के तहत हबबियाह इलाके में दो कार बम विस्फोट हुए, जिनमें पांच लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए।बगदाद में छठा कार बम विस्फोट दोपहर में हुए दो बम विस्फोटों के बाद हुआ. सूत्र ने बताया कि एक अन्य कार बम विस्फोट बगदाद के व्यापारिक क्षेत्र सादाउन मार्ग में हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए।सूत्र ने कहा कि राजधानी के न्यू बगदाद जिले में समराई मस्जिद के नजदीक हुए एक अन्य कार बम विस्फोट में एक नागरिक की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए।सूत्र ने कहा कि सोमवार को ही पूवरेत्तर बगदाद के हुरिया जिले में हुए एक कार बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। इसी तरह बगदाद में एक बाजार के निकट हुए एक अन्य कार बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए।गौरतलब है कि इन कार बम विस्फोटों में जिन 34 लोगों की मौत हुई है उनके परिवार इस समय बहुत ही खराब स्थिति में है और घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।