जेल में भिड़े चंदीला व श्रीसंत

0

मैदान में आपने दो क्रिकेटरों को लड़ते हुए कई बार देखा होगा लेकिन इस बार दो क्रिकेटर्स की बीच लड़ाई मैदान में नहीं बल्कि हुई लॉक अप में। जी हां स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में हिरासत में दो खिलाड़ियों के बीच हुई लड़ाई।श्रीसंत और चंदीला के बीच लॉक अप में जमकर हुई लड़ाई। सूत्रों की माने तो रविवार शाम स्पेशल सेल के लॉक अप में दोनों की भिड़ंत हो गई। सूत्र… मैदान में आपने दो क्रिकेटरों को लड़ते हुए कई बार देखा होगा लेकिन इस बार दो क्रिकेटर्स की बीच लड़ाई मैदान में नहीं बल्कि हुई लॉक अप में। जी हां स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में हिरासत में दो खिलाड़ियों के बीच हुई लड़ाई।श्रीसंत और चंदीला के बीच लॉक अप में जमकर हुई लड़ाई। सूत्रों की माने तो रविवार शाम स्पेशल सेल के लॉक अप में दोनों की भिड़ंत हो गई। सूत्र बताते है कि श्रीसंत ने चंदीला से नाराज़गी जताते हुए कहा कि तूने मुझे फंसवा दिया है तो चंदीला पलटकर बोला कि तू ही मोटी रकम और लड़कियों के चक्कर में पड़ा था, मेरी क्या गलती है।इसके बाद श्रीसंत का पारा गरम हो गया और उसने चंदीला को मारना शुरू कर दिया और जवाब में चंदीला ने भी श्रीसंत पर हाथ उठा दिया।इससे पहले कि बात और बढ़ती सेल के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अलग अलग कर दिया है। पहले दोनों को एक ही लॉक अप में रखा गया लेकिन अब दोनों को अलग अलग सेल में रखा गया है। लॉक अप में ये लड़ाई साफ करती है कि हिरासत में ये क्रिकेटर अब अपना आपा खो बैठे हैं।