फिक्सिंग की फांस के बीच भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए कल का दिन साबित हुआ सबसे बड़ा कालिख। ऐसा पहली बार हुआ है कि देश को दो दो विश्व कप जिताने वाला और देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुका कोई खिलाड़ी जेल की हवा खाने पर मजबूर हुआ हो।जेल में फ्किसरआखिरकार वह हो ही गया जिसकी आशंका पहले से बनी हुई थी। फिक्सर्स पहुंच गए हैं जेल, स्पॉट फिक्सिंग में फंसे तीनो… जेल की हवा खा रहे हैं श्रीसंत

फिक्सिंग की फांस के बीच भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए कल का दिन साबित हुआ सबसे बड़ा कालिख। ऐसा पहली बार हुआ है कि देश को दो दो विश्व कप जिताने वाला और देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुका कोई खिलाड़ी जेल की हवा खाने पर मजबूर हुआ हो।जेल में फ्किसरआखिरकार वह हो ही गया जिसकी आशंका पहले से बनी हुई थी। फिक्सर्स पहुंच गए हैं जेल, स्पॉट फिक्सिंग में फंसे तीनो क्रिकेटर श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदिला को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने भेज दिया है दिल्ली की तिहाड़ जेल। वही जेल जहां खूंखार अपराधी और देश के दुश्मन बंद हैं अब उसी जेल की हवा खाएंगे कभी देश का नाम मैदान पर रौशन करने का दम भरने वाले खिलाड़ी.। इसी के साथ यह तीनो क्रिकेटर बन गए देश के पहले खिलाड़ी जिनको फ्किसिंग के आरोप में खानी पड़ी जेल की हवा।दरअसल दिल्ली की साकेत कोर्ट ने फिक्सिंग मामले की सुनवाई करते हुए श्रीसंत, अजीत चंदिला और अंकित चह्वाण की जमानत याचिका को खारिज करते हुए 4 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और साथ ही 4 जून तक बाकि सट्टेबाज़ों के साथ तीनो को तिहाड़ में रखने का आदेश दिया है।कोर्ट के इसी फैसले के साथ देश के क्रिकेट इतिहास में जुड़ गया एक काला अध्याय। देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुका दो दो विश्व विजेता टीम का हिस्सा रह चुका अब ये खिलाड़ी रहेगा तिहाड़ में बंद साथी ही जेल की हवा खाएंगे अंकित और चंदिला।

By parshv