इस विभाग में ग्रैजुएट के लिए निकली है जॉब्स , जल्द करें अप्लाई

0

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने  टैक्स असिस्टेंट, स्टेनो और अन्य 234 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री +मराठी भाषा का ज्ञान + टाइपिंग ज्ञान होना चाहिए।

पद विवरण
पदों की संख्या – 234 पद
माध्यमिक निरीक्षक (राज्य उत्पाद शुल्क) समूह A
टैक्स असिस्टेंट, ग्रुप-ए
आशुलिपिक (मराठी)
आशुलिपिक (अंग्रेजी)

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि  6 मई 2019 है।

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 – 38 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन रिटेन टेस्ट एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

सैलरी 
वेतनमान 19,900 – 1,01,600/- INR रहेगा

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट mahampsc.mahaonline.gov.in के जरिए   6 मई 2019 तक अप्लाई कर सकते है।