फिक्सिंग की..अंकित की शादी खतरे में….

0

क्रिकेर अंकित चव्हाण जब से फिक्सिंग में फंसे हैं तब से उनका भविष्य अंधकार में है। राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर अंकित चव्हाण के सामने कई मुश्किलें एक साथ आ खड़ी हुई हैं। अंकित फिक्सिंग में फंसने के साथ- साथ शादी के चक्कर में भी फंस गए।फिलहाल तो अकिंत जेल में बंद है और 4 जून तक उन्हें हिरासत में रहना है।  और वहीं 2 जून को अंकित की शादी है। तो भला अब श… फिक्सिंग की..अंकित की शादी खतरे में....

क्रिकेर अंकित चव्हाण जब से फिक्सिंग में फंसे हैं तब से उनका भविष्य अंधकार में है। राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर अंकित चव्हाण के सामने कई मुश्किलें एक साथ आ खड़ी हुई हैं। अंकित फिक्सिंग में फंसने के साथ- साथ शादी के चक्कर में भी फंस गए।फिलहाल तो अकिंत जेल में बंद है और 4 जून तक उन्हें हिरासत में रहना है।  और वहीं 2 जून को अंकित की शादी है। तो भला अब शादी कैसे होगी, 2 को शादी और 4 तक हिरासत में।स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार एस. श्रीशांत और अजीत चंदीला की रिमांड मंगलवार को ख्तम हो गई। स्पेशल सेल ने इन दोनों को साकेत कोर्ट में पेश किया। दोनों आरोपियों को पिछली सुनवाई में दो दिन की पुलिस रिमांड पर दिया गया था। दिल्ली पुलिस इनकी दोबारा कस्टडी चाहती है ताकि कुछ और जानकारियां सामने आ सकें।सूत्रों के मुताबिक 2 जून की शादी का जोश लगभग खत्म हो चुका है। 4 जून तक तिहाड़ में भेजे गए अंकित चव्हाण ने जैसे-तैसे 2 रात तिहाड़ जेल में गुजारी है। अंकित के वकील किशोर गायकवाड़ ने परसों कोर्ट में अर्जी देकर 2 जून की शादी की दलील देते हुए जमानत मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने 28 मई को विचार करने की तारीख दी थी। अंकित चव्हाण की अर्जी को साकेत कोर्ट ने खारीज कर दिया है।