भारत में अगले वर्ष फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप के आयोजन को लेकर भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी और भारत अंडर-19 महिला टीम के मुख्य कोच एलेक्स एम्ब्रोस ने कहा है कि यह भारत के लिए शानदार मौका है। अंडर 17 विश्व का आयोजन कोल्हापुर के राजश्री शाहू स्टेडियम में होना है। स्टेडियम को इस बड़े आयोजन के मद्देनजर बनाया गया है। वर्तमान में यहां राष्ट्रीय चैंपियनशिप चल रही है। भारत अंडर-19 महिला टीम के मुख्य कोच एम्ब्रोस ने भारत के फुटबॉल खिलाड़ियों पर नजर रख रहे हैं और उन्होंने भारत में अंडर-17 विश्व कप के आयोजन को सरहाते हुए कहा, ‘यह भारतीय फुटबॉल के लिए शानदार पल है।’
विश्वकप में भारत की संभावनाओं को लेकर एम्ब्रोस ने कहा, ‘यह भारतीय महिला फुटबॉल के लिए शानदार पल है। यह राज्य फुटबॉल संघ के लिए खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का बेहतरीन मौका है। आयोजन संघ को महिला फुटबॉल के प्रति और अधिक प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।’ भारतीय महिला टीम के अंडर 17 विश्व कप खेलने को लेकर एम्ब्रोस ने कहा, ‘विश्व कप में खेलने के अवसर का खिलाड़ियों पर सकरात्मक प्रभाव पड़ेगा। यह मौका लड़कियों को अपनी प्रतिभा दिखाने तथा बेहतर खेलने के लिए प्रोत्साहित करेगा। मैं ऐसी उम्मीद करता हूं कि यहां से सीखने के बाद खिलाड़ी सीनियर टीम में जायेंगे और बड़े टूर्नामेंटों में भाग लेने की भरपूर कोशिश करेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को अभी बहुत कुछ सीखना है और इन सब में बेहद अच्छी क्षमता है। लड़कियां देश के कोने-कोने से आई हैं और इनकी आंखों में खेलने और खेल को बेहतर करने की आग दिखती है।’ महिला फुटबॉल टीम ने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। सीनियर महिला टीम ने नेपाल में हुए सैफ महिला चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है और 2020 ओलंपिक क्वालिफायर के तीसरे दौर में जगह बनाने के करीब आ गई है।