पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का जवाब दिया है. ममता ने कहा कि हम रसगुल्ले और उपहार के साथ मेहमानों का स्वागत करते हैं, लेकिन एक भी वोट (भाजपा को) नहीं दिया जाएगा. हालांकि ममता बनर्जी ने अपने जवाब में पीएम मोदी का नाम नहीं लिया. बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को दिए एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़ी अनसुनी बातें बताई. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें हर साल कुर्ते और मिठाईयां भेजा करती हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि विशेष अवसरों पर मेहमानों का अभिवादन करना बंगाल की संस्कृति है. हालांकि, उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के लिए मतदान की संभावनाओं से इनकार कर दिया. ममता बनर्जी ने ये बातें हुगली के सेरामपुर में एक चुनावी रैली में कही.
क्या कहा था पीएम मोदी ने
अक्षय कुमार के साथ इंटरव्यू में पीएम मोदी ने लोग हैरान हो जाएंगे, ये चुनाव का मौसम है मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए, लेकिन ममता बनर्जी हर साल मुझे गिफ्ट भेजती हैं. वो आज भी मुझे एक या दो कुर्ते भेजती हैं.
पीएम मोदी ने अक्षय कुमार के साथ बातचीत में कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हर साल नई तरह की मिठाई भेजती हैं. जब ममता दीदी को इसके बारे में मालूम पड़ा तो वो भी साल में एक या दो बार मिठाई भेजना शुरू कर दीं.
इस इंटरव्यू के बाद पीएम मोदी बंगाल में अपनी एक रैली में एक बार फिर ममता बनर्जी पर हमला बोले. उन्हें स्पीडब्रेकर दीदी और स्टीकर दीदी जैसे नामों से ममता बनर्जी को संबोधित किया.