भारत में ट्रिपल रियर कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y17

0

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Vivo ने अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Y17 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी को शामिल किया गया है वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरे की सपोर्ट दी गई है। 6.3 इंच की बड़ी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 17,990 रुपए रखी गई है। ग्राहक इसे मिनरल ब्लू और पर्पर कलर ऑप्शन में प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीद सकेंगे।

Vivo Y17 के स्पैसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले 6.3 इंच की LCD, HD+, वॉटरड्रॉप नॉच
  • प्रोसैसर ऑक्टा-कोर हीलियो P35
  • रैम 4GB
  • इंटरनल स्टोरेज 128GB
  • ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप 12MP (प्राइमरी सेंसर) + 8MP (वाइड एंगल लेंस) + 2MP (डेप्थ कैमरा)
  • सैल्फी कैमरा 20MP सैंसर
  • ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई
  • बैटरी 5000 mAh
  • कनैक्टिविटी फीचर 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी, जीपीएस और एफएम
  • खास फीचर अल्ट्रा गेम मोड, फास्ट चार्जिंग की सपॉर्ट