क्या दहशत ने व्हाइट हाउस की दहलीज़ पर खामोश दस्तक दी है? कौन है जो ओबामा की जान का दुश्मन है? एफबीआई ने एक बार फिर ओबामा के नाम एक ज़हर बुझी चिट्ठी पकड़ी है।न्यूयॉर्क की मेयर मिशेल ब्लूमबर्ग को भी इसी तरह का खत भेजा गया था। एफबीआई के मुताबिक चिट्ठी में राइसिन नाम के बेहद घातक ज़हर का इस्तेमाल किया गया था जिससे चंद मिनटों में मौत तय है।हालांकि व्हाइ… क्या दहशत ने व्हाइट हाउस की दहलीज़ पर खामोश दस्तक दी है? कौन है जो ओबामा की जान का दुश्मन है? एफबीआई ने एक बार फिर ओबामा के नाम एक ज़हर बुझी चिट्ठी पकड़ी है।न्यूयॉर्क की मेयर मिशेल ब्लूमबर्ग को भी इसी तरह का खत भेजा गया था। एफबीआई के मुताबिक चिट्ठी में राइसिन नाम के बेहद घातक ज़हर का इस्तेमाल किया गया था जिससे चंद मिनटों में मौत तय है।हालांकि व्हाइट हाउस में ओबामा तक पहुंचने से पहले ही इस चिट्ठी का पता चल गया जिसके बाद इसे जांच के लिए एफबीआई को सौंप दिया गया है।