गुजरात के कच्छ जिले में रापर क्षेत्र में अंतररष्ट्रीय सीमा के निकट से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ लिया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि तगजी वडालिया (22) को खडीर के निकट सीमा स्तंभ संख्या 110/2एस के पास से पकड़ा गया।

वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मीठी थारपारकार के कोसाबा गांव का रहने वाला है। उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उसे बालसर पुलिस को आगे की पूछताछ के लिए सौंप दिया गया है।